जोमैटो-स्विगी से खाना आर्डर करने वालो, हो जाओ सावधान ! प्लास्टिक के पैकेट में रोज ऑर्डर कर रहे हो ज़हर, हो जाएगी यह बीमारी
ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर घर पर पैकेट खोलकर चाव से खाना खाने वालों को गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है. ये खाना प्लास्टिक के पैकेट्स या कंटेनर में आता है, जो सेहत के लिए खतरनाक है.
Plastic Food Containers Health Risks : बाहर से खाना मंगवाकर घर पर खाने का ऐसा चलन चला है कि जोमैटो-स्विगी की चांदी है लेकिन इसमें आपके लिए खतरे के सकेत भी हैं. खाने-पीने की चीजें घर बैठे ही मंगवाई जा रही हैं. ऐसा करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है क्या आप जानते हैं . दरअसल, जब आप खाना आर्डर करतें हैं तो ये फूड्स प्लास्टिक के कंटेनर या पैकेट्स में आते हैं, जिसे खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है. खाना प्लास्टिक के डिब्बों में खाना हमारी सेहत पर गंभीर असर डाल सकता है. आज नहीं तो कुछ समय बाद.. इससे जानलेवा बीमारी का खतरा बना रहता है. एक शोध में भी इसका खुलासा हुआ है.
प्लास्टिक के पैकेट में खाने से कौन सी बीमारी
आपको जानकर हैरानी होगी. हाल ही में एक स्टडी में पता चला है कि प्लास्टिक के डिब्बों में खाना खाने से हार्ट फेलियर (Heart Failure) का खतरा है. शोधकर्ताओं का मानना है कि खाने के साथ प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण (microplastics) पेट में जाकर सूजन और सर्कुलेटरी सिस्टम को गंभीर तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे हमारे जीवन के लिए कई खतरे पैदा होते हैं.
प्लास्टिक के पैकेट में खाना आपके दिल पर भारी
प्लास्टिक पैकेट्स में खाने और दिल की बीमारियों के खतरे में संबंध जानने के लिए शोधकर्ताओं ने रिसर्च की. तो पहले 3,000 से ज्यादा चाइनीज लोगों के खाने के तरीकों पर स्टडी की गई, जो प्लास्टिक के बर्तन में खाते थे, आप दंगरह जाएंगे कि उनमें दिल का गंभीर खतरा पाया गया. उधर चूहों पर शोध के दौरान चूहों को ऐसे पानी में रखा गया, जिसमें काले प्लास्टिक के बर्तनों से केमिकल निकल रहे थे. चूहों में प्लास्टिक के केमिकल्स के संपर्क में आने से हार्ट फेलियर के लक्षण देखे गए. रिसर्च से साफ पता चला कि प्लास्टिक के बर्तन, पैकेट्स या कंटेनर में खाना खाने से दिल की बीमारियां बढ़ सकती हैं. प्लास्टिक के बर्तन में खाने को स्टोर करके रखने से हार्ट फेलियर का जोखिम रहता है.
प्लास्टिक के कंटेनर-पैकेट्स हानिकारक क्यों ?
प्लास्टिक के डिब्बों में खाना रखने से उसके छोटे-छोटे कण (microplastics) खाने में मिल जाते हैं और हमारे पेट में पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे पेट की दीवार में छेद होने लगता है. इस तरह से कई हानिकारक चीजें खून में मिलने लगती हैं और सूजन होने लगती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है और बुरा असर दिल पर पड़ता है. इसलिए प्लास्टिक के पैकेट, कंटेनर में खाना खाने से बचें. अपनी सेहत का ध्यान रखें
Disclaimer: इस लेख में दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. बताना जरूरी है कि talktoshramit.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता. इसको अमल में लाने से पहले संबंधित डॉक्टर/विशेषज्ञ से सलाह लें.